आबकारी विभाग का चला हंटर: दस अभियोग पंजीकृत, 235 लीटर अवैध शराब बरामद

निघासन, खीरी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े निर्देशों के बाद अवैध शराब माफिया पर शिकंजा कसने के लिए आबकारी विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। अवैध कच्ची शराब बनाने वालों की कमर तोड़ने के लिए विभाग ने विशेष अभियान चलाते हुए कई थाना क्षेत्रों में एक साथ दबिश दी।

आबकारी आयुक्त के आदेश पर, उप आबकारी आयुक्त (EIB) तथा उप आबकारी आयुक्त लखनऊ प्रभार के निर्देशन में ईआईबी टीम के प्रभारी हरिओम सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह और जनपदीय स्टाफ ने थाना धौरहरा, पठऊवा, निघासन, मझगईं और भीरा क्षेत्र के कई संदिग्ध गांवों में छापेमारी की।

कार्रवाई के दौरान कुल 235 लीटर अवैध शराब बरामद की गई और लगभग 2900 किलोग्राम लहन को नष्ट किया गया। इसके अलावा, लहन बनाने में उपयोग होने वाले उपकरणों को भी मौके पर ध्वस्त किया गया। विभाग ने आबकारी अधिनियम के तहत कुल दस अभियोग पंजीकृत किए हैं।

अवैध शराब माफियाओं में इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, आम जनता ने इस सख्ती का स्वागत किया है और इसे “जनता के लिए पेरासिटामोल, माफियाओं के लिए दर्द बढ़ाने वाली गोली” बताया।

कार्यवाही लगातार जारी रहेगी
सहायक आबकारी आयुक्त (EIB) हरेंद्र सिंह ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा। किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि आज की कार्रवाई में 235 लीटर अवैध शराब, 2900 किलोग्राम लहन और निर्माण उपकरण नष्ट किए गए तथा दस अभियोग दर्ज किए गए।

अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।