दिल्ली विश्वविद्यालय चुनाव में सफलता के जश्न में मिष्ठान वितरण

हरदोई। शहर के सीएसएन महाविद्यालय में एबीवीपी की छात्र इकाई ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में शानदार सफलता प्राप्त करने के उपलक्ष्य में शनिवार को छात्र-छात्राओं के बीच मिष्ठान वितरण कर जीत की खुशी मनाई।

इस अवसर पर राष्ट्रवादी विचारक प्रो. मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय चुनाव में मिली यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि उच्च शिक्षा के परिसरों में मोदी सरकार की कल्याणकारी नीतियों, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और विकसित भारत के सपनों के प्रति युवाओं का अपार समर्थन है। उन्होंने यह भी कहा कि युवा अब तुष्टिकरण, छद्म धर्मनिरपेक्षता और जातिवाद की राजनीति को त्याग कर राष्ट्रवाद और विकास के मार्ग पर बढ़ रहे हैं।

छात्र नेता शत्रुघ्न पांडे ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में विजय ने स्पष्ट कर दिया है कि छात्र-जनता विकास और राष्ट्रवाद को प्राथमिकता दे रही है।

कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के जिला सह संयोजक अभिषेक सिंह चौहान, अंशुल श्रीवास्तव, आकाश कश्यप, सूर्यांश प्रताप सिंह, अनुष्का रावत, भूपेंद्र वर्मा, हर्षित गुप्ता, अमरेंद्र विक्रम सिंह, हर्षवर्धन मिश्रा, अनमोल शुक्ला और मुस्कान वर्मा सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

मिठाई वितरण के दौरान छात्र-छात्राओं ने खुशी जाहिर की और आगामी छात्र गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया। इस आयोजन ने न केवल छात्रों में उत्साह बढ़ाया बल्कि उन्हें संगठनात्मक एकता और टीम भावना का अनुभव भी कराया।