योगी सरकार की नई पहल
नई दिल्ली। प्रदूषण मुक्त गाज़ियाबाद के लिए योगी सरकार की योजना अधीन इलेक्ट्रिक बसों की सेंवाओ को प्रारंभ किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो पहले चरण में 50 बसों का चलन किया जाएगा। अभी बसों की वर्कशॉप को भी तैयार किया जाएगा जिसके अधीन बसों का परीक्षण होगा। बसों का किराया अभी तय करना बाकी है। सूत्रों के अनुसार बसों के लिए 6 रूट भी चिन्हित कर लिए गए हैं।
यह सुविधें होंगी उपलब्ध
अकबरपुर- बहरामपुर में 25 हजार वर्गमीटर जमीन पर इलेक्ट्रिक बसों के डिपो, चार्जिंग स्टेशन बन कर तैयार हो चुके है। 25 सीटर होंगी लो फ्लोर इलेक्ट्रिक बसें। इन बसों में दिव्यांग यात्रियों के लिए व्हीलचेयर उपलब्ध होगी।