पेट कैंसर से पुलिसकर्मी की मौत, गांव में सम्मानपूर्वक दी विदाई

अछनेरा।थाना अछनेरा क्षेत्र के गांव नागर निवासी पुलिसकर्मी नरेंद्र उर्फ नीरू का पेट कैंसर की बीमारी के चलते अस्पताल में निधन हो गया। वह पिछले दो वर्ष से कैंसर से जूझ रहे थे और उपचार चल रहा था।

नरेंद्र उर्फ नीरू की पोस्टिंग मैनपुरी में थी, जहां उन्हें सदैव निष्ठा और जिम्मेदारी के लिए पहचाना जाता था। उनके निधन से परिवार और पूरे क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है।

नरेंद्र अपने पीछे पत्नी अंजू, बेटा रुद्राक्ष और बेटी मिस्टी को छोड़ गए हैं। मृतक के पार्थिव शरीर को अछनेरा लाने पर पुलिस विभाग ने अंतिम सम्मान दिया। थाना और चौकी पुलिस ने सलामी के साथ अंतिम विदाई दी।

सहकर्मी पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नीरू मिलनसार, अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ कर्मी थे। वह नई पीढ़ी के सामने सेवा और समर्पण की मिसाल बनकर याद किए जाएंगे। पुलिस विभाग ने परिवार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है।