अछनेरा में सरेआम महिला ने मनचले को चप्पलों से पीटा, भीड़ ने पकड़कर सौंपा पुलिस को

अछनेरा। थाना अछनेरा क्षेत्र की सब्जी मंडी में मंगलवार को उस समय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, जब एक मनचले युवक को महिला ने सरेआम कॉलर पकड़कर चप्पलों से जमकर पीटना शुरू कर दिया। कई दिनों से छेड़छाड़ और पीछा करने से परेशान महिला ने जैसे ही युवक को मंडी में देखा, उसका सब्र टूट गया और उसने उसे वहीं सबके सामने धुनना शुरू कर दिया। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सूत्रों के अनुसार, युवक काफी समय से महिला का पीछा कर रहा था। रास्ता रोकना, इशारे करना और गंदे कमेंट करना उसकी रोजमर्रा की हरकत बन चुकी थी। कई बार चेतावनी देने के बावजूद आरोपी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा था।

मंगलवार सुबह महिला सब्जी खरीदने मंडी पहुंची, तभी युवक फिर उसके सामने आ गया। महिला ने तुरंत उसे पकड़ लिया और चप्पलों से ताबड़तोड़ पिटाई कर दी। महिला की आवाज सुनकर मौके पर लोग दौड़ पड़े। भीड़ ने युवक को पकड़कर उसकी भी जमकर खबर ली।

मामला बिगड़ता देख महिला ने उसे भीड़ से छुड़ाया और पुलिस को सौंप दिया। थाने पहुंचकर उसने युवक के खिलाफ लिखित तहरीर देते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।