12 बीघा करब में आग, किसानों को 30 हजार रुपये का नुकसान

अछनेरा। कस्बा अछनेरा के आर्मी मैदान में किसान तेजवीर पुत्र अमरसिंह की 12 बीघा ज्वार-बाजरे की करब में अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी किसान ने तुरंत अग्निशमन विभाग को दी, लेकिन ढाई घंटे बाद भी दमकल गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। इस दौरान पूरा अनाज जलकर राख हो गया।

आग बुझाने का प्रयास मौके पर पहुँची अछनेरा पुलिस और किसान ने मिलकर किया, लेकिन नुकसान होने से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। तेजवीर ने बताया कि करब रायभा रोड के पास नगर पालिका के पार्क के सामने आर्मी मैदान में रखी गई थी। आग लगने से उन्हें करीब 30 हजार रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ।

किसान ने समय पर दमकल न पहुँचने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है और प्रशासन से भविष्य में बेहतर कार्रवाई की मांग की है।