घर में सिलेंडर धमाके से मचा हड़कंप

अछनेरा। मोहल्ला शेखान में बुधवार सुबह गैस सिलेंडर लीकेज से लगी भीषण आग ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। जानकारी के अनुसार खाना बनाते समय अचानक नए गैस सिलेंडर से गैस रिसाव होने लगा, जिसके बाद सिलेंडर ने आग पकड़ ली। तेज धमाके जैसी आवाज सुनकर परिवार के लोग सहम गए और घर में भगदड़ मच गई।

आग बुझाने की कोशिश करते हुए पीड़ित रहीस का हाथ गंभीर रूप से झुलस गया। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मिलकर किसी तरह आग को काबू में किया। लेकिन तब तक घर में रखा फ्रिज, कूलर/पंखे, पानी की टंकी, कपड़े सहित करीब 40,000 रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को अवगत कराया गया। फिलहाल पीड़ित रहीस का उपचार कराया जा रहा है। अचानक हुई इस घटना से मोहल्ले में दहशत का माहौल बना हुआ है।