“अछनेरा में 66 विकास प्रस्ताव पास, ग्राम प्रधानों ने जताई नाराजगी”

किरावली। खंड विकास कार्यालय अछनेरा में गुरुवार को बीडीसी सदस्य और ग्राम प्रधानों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सवा तीन करोड़ की लागत से 66 विकास कार्यों को ब्लॉक प्रमुख श्रीमती गायत्री देवी ने हरी झंडी दिखाई। बैठक में 98 सदस्यों में से केवल 66 और 52 ग्राम प्रधानों में से 17 ग्राम प्रधान ही उपस्थित रहे।

बैठक में समर सेविल पंप स्थापना, नाली खरंजा, टीन सेट निर्माण, श्मशान घाट, बाल बाउंड्री, श्रम दान सहित अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। कार्यालय के लिपिक ने बताया कि ये सभी कार्य राजवित्त एवं 15वें वित्त आयोग के माध्यम से कराए जाएंगे।

लगभग दो घंटे तक चली बैठक में जिला एवं तहसील स्तरीय 11 अधिकारी ही उपस्थित थे। जनप्रतिनिधियों के बीच उत्साह का अभाव देखा गया। ग्राम प्रधानों ने बताया कि यह बैठक 8 माह बाद आयोजित की गई है और इसे अंतिम माना जा रहा है। उन्होंने एडीओ समाज कल्याण विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई और कहा कि विभागीय अधिकारी कार्यालय नहीं आते और फोन भी रिसीव नहीं करते। ग्राम पंचायतों में बड़ी संख्या में लोग पेंशन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

ब्लॉक प्रमुख श्रीमती गायत्री देवी ने सभी 66 प्रस्तावों को मंजूरी दी और जनप्रतिनिधियों के सम्मान में एक भोज का भी आयोजन किया, जिसे देखकर ग्राम प्रधान खुश नजर आए। बैठक में ब्लॉक प्रमुख के पति चौधरी महाराज सिंह, ग्राम विकास अधिकारी राजवीर सिंह चाहर, ग्राम प्रधान जनक सिंह, प्रहलाद यादव, गीतम सिंह, महेश प्रधान सहित वरिष्ठ लिपिक शकील अहमद कुरैशी और खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार उपस्थित थे।