
किरावली, आगरा। अछनेरा के गांव कीठम में कई किसानों का आलू कई महीने पूर्व शीतग्रह स्वामी के पास जमा था, जिसे बेचने का वायदा किया गया था। तीन दिन पहले वायदे के अनुसार किसान अपने पैसे लेने गए, लेकिन कोल्ड स्टोर संचालक उपस्थित नहीं थे।
गुस्साए किसानों ने कोल्ड स्टोर पर ताला जड़ दिया, जिसकी शिकायत शीतग्रह संचालक ने थाना में दर्ज कराई। सूचना मिलने पर किसान अछनेरा थाना पहुंचे और प्रकरण की सही जानकारी न मिलने पर शांतिपूर्ण धरने पर बैठ गए।
इस दौरान किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह आज गांव अरसैना पहुंचे और पीड़ित किसानों से मुलाकात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों के साथ हो रहे उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ हो रही वेईमानी में थाना पुलिस सहयोग कर रही है, और जल्द ही उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।