अछनेरा। किरावली और अछनेरा थाना क्षेत्र के दो गांवों से अज्ञात चोरों ने चार पहिया वाहन का इस्तेमाल कर एक दर्जन से अधिक भेड़ और बकरियां चुरा लीं। ग्राम नगला वहरावती में चोरों ने तमंचे के बल पर दंपति को डराया और बकरियों को वाहन में लाद कर ले गए। दोनों पीड़ितों ने संबंधित थानों में तहरीर दे दी है।
पीड़ित राजेश पुत्र बनवारी ने बताया कि रविवार देर रात करीब एक बजे उनके घर के पास चार पहिया वाहन रुका और पांच लोग घर में घुस आए। जब बकरी खोली गई तो शोर मचाया, जिसके बाद तमंचा दिखाकर उन्हें डराया गया। इसके बाद चोरों ने वहरावती खास निवासी रवि पुत्र रतन के यहां से भी करीब 12 भेड़-बकरियां वाहन में लाद लीं। कुल मिलाकर दोनों स्थानों से लगभग 15 भेड़-बकरियां चोरी हो गईं। ग्रामीणों ने पीछा किया, लेकिन चोर भागने में सफल रहे।
थाना प्रभारी किरावली नीरज सिंह ने कहा कि ऐसी कोई घटना प्रकाश में नहीं आई है, लेकिन यदि सूचना मिली तो कार्रवाई की जाएगी। थाना अछनेरा पुलिस ने भी कहा कि तहरीर मिलने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।