अछनेरा मंडी के पास 7 फीट लंबा अजगर मिलने से हड़कंप

अछनेरा। बुधवार दोपहर अछनेरा मंडी क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब करीब 7 फीट लंबा अजगर खेतों से निकलकर मुख्य सड़क पर पहुंच गया। अचानक सड़क पर विशाल अजगर को रेंगता देख राहगीरों में दहशत फैल गई और कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई।

राहगीर नीरज कुमार ने सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही पीआरवी 6764 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों को सुरक्षित दूरी पर हटाया। इसके बाद वन विभाग की टीम को बुलाया गया। पुलिस और वन विभाग के संयुक्त प्रयास से अजगर को सकुशल पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।

स्थानीय लोगों ने पुलिस और वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। गनीमत रही कि घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ और अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।