
अछनेरा। थाना अछनेरा क्षेत्र अंतर्गत अछनेरा–फरह मार्ग पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। करबला मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जा घुसी। इस हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान लोकेश पुत्र नरेंद्र, निवासी गांव पहरवारिया, थाना गोवर्धन, जनपद मथुरा के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की गति काफी तेज थी। करबला मोड़ पर चालक संतुलन खो बैठा और बाइक सीधे खेत में जाकर वहां लगी मुंडी से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि लोकेश ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे में घायल युवक को आनन-फानन में एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछनेरा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। सूचना मिलते ही अछनेरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया। घटना के बाद कुछ देर के लिए मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।