शादी से इन्कार करने पर सनकी आशिक ने दी तेजाब डालने की धमकी, युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज

फतेहपुर (बाराबंकी)। नगर क्षेत्र में एक सनकी आशिक ने युवती से शादी से इंकार करने पर उसे तेजाब डालने और अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। परेशान युवती ने परिजनों संग कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, नगर फतेहपुर के एक मोहल्ले की युवती को दूसरे मोहल्ले का युवक पिछले कई दिनों से फोन पर परेशान कर रहा था। युवती का आरोप है कि आरोपी युवक लगातार शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन उसके इनकार करने पर वह धमकियों पर उतर आया। युवती ने बताया कि युवक ने पहले तो उसकी अश्लील तस्वीरें इंस्टाग्राम और फेसबुक पर डालने की बात कही और फिर चेहरा पर तेजाब फेंकने की धमकी दी।

घटना से डरी-सहमी युवती ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई। परिजन उसे लेकर मंगलवार को कोतवाली पहुंचे और लिखित शिकायत दी। कोतवाल संजीत सोनकर ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।