नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने उत्तर नप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात की। इस बात की जानकारी कंगना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की। इस दौरान सीएम योगी ने भी उन्हें अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने का आमंत्रण दिया। बता दें कि कंगना इन दिनों अपनी अगली फिल्म तेजस की शूटिंग के लिए लखनऊ में व्यस्त चल रही हैं। इस फिल्म में वह एक इंडियन एयरफोर्स की अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं।
चांदी का सिक्का किया भेंट
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कंगना से मुलाकात के दौरान एक चांदी का सिक्का भेट स्वरूप प्रदान किया। बता दें कि इस सिक्के का प्रयोग राम जन्मभूमि पूजन में किया गया था। इसके साथ ही सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश राज्य के विकास से संबंधित कोई बात हो तो उसे भी बताने की गुहार कंगना से की।
श्री राम चंद्र से की सीएम योगी की तुलना
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना ने युपी के सीएम योगी से अपनी मुलाकात के बाद से ही उनकी जमकर प्रशंसा कर रही हैं। उन्होंने सीएम योगी की तुलना भगवान राम चंद्र से कर दी है। कंगना के अनुसार जिस प्रकार श्री राम एक तपस्वी राजा थे, उसी प्रकार योगी आदित्यनाथ भी उत्तर प्रदेश के लिए एक तपस्वी राजा है तथा उनका शासन ऐसे ही बना रहे। कंगना ने सीएम योगी को युपी में निर्माण किए जाने वाले फिल्म सिटी के प्रोजेक्ट के लिए भी सीएम योगी को शुभकामनाएं दी है। अभिनेत्री ने योगी से अपनी यह मुलाकात को बेहद शानदार बताई है।
कंगना को बनाया ओडीओपी का ब्रांड एंबेसडर
सीएम योगी से मुलाकात के बाद ही योगी सरकार ने इस बात की घोषणा कर बताया कि, उनके वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) प्रोजेक्ट की ब्रांड एंबेसडर कंगना रनौत होंगी। इस बात की जानकारी योगी सरकार में कार्यरत एमएसएमई(MSME) विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. नवनीत सहगल ने दी। इस मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने ओडीओपी का किट भी कंगना रनौत को भेंट किया।