आदर्श सरस्वती बाल विद्या मंदिर में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित

गोला गोकर्णनाथ, खीरी। आदर्श सरस्वती बाल विद्या मंदिर में गुरुवार को शिक्षक दिवस का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने मां सरस्वती और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के संरक्षक अरविंद पांडे ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडी इंटरनेशनल स्कूल घरथनिया की प्रधानाचार्य सिंपी चौधरी, अरविंद पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य शिवानी सिंह और समाजसेवी सुनील शुक्ला उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से शिक्षक दिवस की महत्ता को उजागर किया। मुख्य अतिथि मीनाक्षी अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता हैं और शिक्षा वह अमूल्य पूंजी है जिसे कोई बाँट या छीन नहीं सकता। उन्होंने छात्र-छात्राओं को पूरे मनोयोग से शिक्षा ग्रहण करने और देश की सेवा करने की प्रेरणा दी, ताकि वे अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन कर सकें।

विशिष्ट अतिथियों सिंपी चौधरी और शिवानी सिंह ने भी छात्र-छात्राओं को शिक्षकों का सम्मान करने और उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र वर्मा ने मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथियों को बैज और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इसके अलावा मुख्य अतिथि मीनाक्षी अग्रवाल ने समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में शिक्षक अरुण कुमार, आकाश तिवारी, जतिन कुमार और शिक्षिकाएं चंदा दीक्षित, शिवा, परवीन साहिबा बानो, मुस्कान खान, श्वेता, प्रीति देवी, दरक्षा परवीन उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधानाचार्य महेंद्र वर्मा ने किया।