आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन


शाहाबाद (हरदोई)। भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती के अवसर पर मां कात्यायनी शक्तिपीठ, मोहल्ला दिलेरगंज में आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित कर समाज में उनके कार्यों को प्रेरणास्रोत के रूप में प्रस्तुत करना रहा।
कार्यक्रम में शिक्षा जगत में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए हर्ष पांडे, ए.बी. सिंह, हर्षवर्धन सिंह, सुधीर श्रीवास्तव एवं कीर्ति सिंह को आदर्श शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। शिक्षकों को यह सम्मान उनके शैक्षिक योगदान, समर्पण और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में निभाई गई भूमिका के लिए प्रदान किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद शाहाबाद के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर रहे, जिन्होंने सभी चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं और उनके मार्गदर्शन से ही राष्ट्र का भविष्य संवरता है। शिक्षकों का सम्मान वास्तव में ज्ञान और संस्कारों का सम्मान है।
कार्यक्रम कात्यायनी शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर स्वामी आत्मानंद गिरि महाराज की पावन उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर साध्वी कमलेश बर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। समारोह का वातावरण श्रद्धा, सम्मान और शिक्षा के प्रति समर्पण से ओतप्रोत रहा।