लखनऊ: दिनांक 16 फरवरी, 2021 को अपर मुख्य सचिव, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल श्रीमती डिम्पल वर्मा ने जेल रोड स्थित पी0आर0डी0 परेड ग्राउण्ड में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
प्रतियोगिता में प्रदेश के छः जोन लखनऊ, बरेली आगरा, प्रयागराज, झांसी, गोरखपुर एवं आगरा के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सभी विजयी खिलाड़ियांे को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अपर मुख्य सचिव ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 10 वर्षों के बाद पुनः इस प्रकार की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। युवाओं के लिए राज्य सरकार तमाम प्रकार की योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के सुदूर अंचलों के युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने के लिए यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया गया।
उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों का आह्वाहन करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए। सभी खिलाड़ी नियमों का सम्मान करें और निर्णायक मण्डल द्वारा दिये गये निर्णय का सम्मान करें।