
हरदोई: लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) सुजीत कुमार पांडे ने गुरुवार को हरदोई का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रिजर्व पुलिस लाइन के स्वर्ण जयंती सभागार में जिले के पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। बैठक में एडीजी ने अधिकारियों को आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी रणनीति बनाने और लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने पर विशेष बल दिया।

एडीजी पांडे ने पुलिस-जन सहयोग को मजबूत बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि आम जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहना हर पुलिसकर्मी का दायित्व है। उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग की समीक्षा भी की और संबंधित अधिकारियों से फीडबैक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक के बाद एडीजी ने पुलिस कार्यालय परिसर में बनी नई कैंटीन का उद्घाटन किया। उनका कहना था कि इस कैंटीन से पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और उनकी कार्यक्षमता में भी सुधार होगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।