बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 66 वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा (CCE) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा में उपस्थित होंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. BPSC संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 27 दिसंबर को आयोजित होने वाली है. भर्ती परीक्षा राज्य भर के 888 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी जिसमें शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद है.
BPSC 66th Combined Competitive Prelims 2020: कैसे करें डाउनलोड
- स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट करें.
- स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें.
- स्टेप 4: स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
- स्टेप 5: डाउनलोड करें और एक एक प्रिंट आउट ले लें.
प्रीलिम्स दो घंटे का ऑब्जेक्टिव पेन और पेपर-आधारित एग्जाम होगा जिसमें 150 नंबर होंगे. यह क्वालिफिकेशन नेचर की परीक्षा होगी जिसका अर्थ है कि फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए केवल मेन्स और इंटरव्यू का स्कोर जोड़ा जाएगा. मेन्स एग्जाम 900 नंबर का होगा जबकि इंटरव्यू 120 नंबर का होगा. प्रीलिम्स एग्जाम को क्लियर करने वाले पात्र उम्मीदवार ही मेन्स परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे.
एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें