
अमर भारती ब्यूरो।
सलेमपुर, देवरिया। जन्म प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर कराने के लिए दो गांवों से पहुंचे आधा दर्जन ग्रामीणों को बुधवार को एडीओ पंचायत कार्यालय के बाहर कड़ाके की ठंड में घंटों इंतजार करना पड़ा। तहसील परिसर के ब्लॉक गेट पर स्थित एडीओ पंचायत कार्यालय पर लोग सुबह से ही पहुंच गए थे, लेकिन कार्यालय बंद मिला और अधिकारी नदारद रहे।
ग्रामीणों के अनुसार ग्राम उरदौली निवासी बबली देवी और ग्राम सोहनाग निवासी संगीता देवी अन्य गांवों के लोगों के साथ सुबह हस्ताक्षर कराने के उद्देश्य से कार्यालय पहुंची थीं। अचानक बढ़ी ठंड के बावजूद सभी लोग उम्मीद लगाए कार्यालय के बाहर बैठे रहे, लेकिन दोपहर तक एडीओ पंचायत नहीं पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि एक दिन पहले भी वे इसी कार्य से कार्यालय आए थे, तब भी घंटों इंतजार के बाद निराश होकर लौटना पड़ा था।
ग्रामीणों का कहना है कि जन्म प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेज के लिए बार-बार कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी हो रही है। ठंड के मौसम में घंटों इंतजार करना खासकर बुजुर्गों और महिलाओं के लिए परेशानी का कारण बन रहा है।
इस संबंध में एडीओ पंचायत से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि वे कार्यवश क्षेत्र में गए हुए थे। वहीं, ग्रामीणों ने मांग की है कि कार्यालय समय से खुले और प्रमाण पत्रों पर हस्ताक्षर की व्यवस्था नियमित की जाए, ताकि आम जनता को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।