
हरदोई। कोतवाली शहर क्षेत्र के रंजना होटल में रविवार शाम एक अधिवक्ता पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से जनपद में अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है और लगातार दो दिनों से विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 जनवरी को रोहित सिंह पुत्र लल्लू सिंह निवासी ग्राम नयागांव मुबारकपुर, थाना कोतवाली शहर ने थाने में तहरीर देकर बताया कि रामकृपाल उर्फ छोटू पुत्र सुरेश निवासी ग्राम रामपुर कोड़ा पोस्ट चंदेली थाना मझिला, जतिन उर्फ शंशाक त्रिवेदी पुत्र प्रदीप कुमार निवासी मोहल्ला औलादगंज कस्बा व थाना सांडी तथा अन्य व्यक्तियों द्वारा गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई।
तहरीर के आधार पर कोतवाली शहर पुलिस ने संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कोतवाली शहर के उपनिरीक्षक कैलाश नाथ एवं पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए रामकृपाल उर्फ छोटू और जतिन उर्फ शंशाक त्रिवेदी को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं अधिवक्ताओं ने आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन से ठोस कदम उठाने की अपेक्षा जताई है।