काबुल की सड़कों पर भागती नजर आई अफ़ग़ानी फिल्ममेकर, बयां किया अपना दर्द

Afghan filmmaker appeals for help | अफगानी फिल्ममेकर ने की मदद की अपील,  बोली- तालिबान सत्ता में रहेंगे तो महिलाएं नहीं रहेंगी सुरक्षित

नई दिल्ली। तालिबान के कब्जे के साथ ही महिलाएं अफगानिस्तान से भागने लगी हैं। मशहूर फिल्म मेकर सहारा करीमी भी मुल्क छोड़ने में सफल हुई। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडीया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह तालिबान से अपनी जान बचाने के लिए काबुल की सड़कों पर दौड़ती हुई नज़र आ रही थी।

बैंक के बाहर चल रही थीं गोलियां

सहारा करीमी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडीयो शेयर किया था, जिसमें वे काबुल की सड़कों पर भागती हुई नजर आ रही थी। उन्होंने वीडियो कर वहां की स्थिति बताने का प्रयास किया है। फिल्म मेकर ने बताया कि 15 अगस्त को वे पैसे निकालने बैंक पहुंची थी, काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी उन्हें पैसे नहीं मिले। तभी अचानक बाहर गोलियां चलने लगी। इसके बाद बैंक मैनेजर ने उन्हें वहां से चले जाने के लिए कहा।

मैनेजर ने कहा था-भाग जाओ

करीमी के मुताबिक, मैनेजर ने उसने कहा कि तालिबानी बेहद नजदीक पहुंच चुके हैं, इसलिए उन्हें यहां से चले जाना चाहिए। इसके बाद बैंक मैनेजर ने पिछला दरवाजा खोलकर मुझे बाहर निकाला और में वहां से भाग आई। बता दें कि करीमी खुशकिस्मत लोगों में से हैं, जो किसी तरह अफगानिस्तान से बाहर पहुंच गए हैं। वह फिलहाल यूक्रेन की राजधानी कीव में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *