दो दिन के अंतराल के बाद एक बार फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 14 दिनों में करीब 11 बार बढ़े दाम

मेट्रो शहरों में नहीं थम रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol Diesel Rates in Rajasthan

नई दिल्ली। देश में महंगाई अलग अलग बहाने से आम आदमी की ज़ेब पर ‘हिट’ करने आती है। जिसे 2014 के बाद से ही देश ‘हित’ में गिना जाने लगा है। जिसमें से एक बड़ी वजह पेट्रोल-डीजल के दाम रहे हैं। दरअसल पिछले कुछ समय से कम न होने वाले पेट्रोल और डीज़ल के दाम दो दिन के अंतराल के बाद गुरूवार को एक बार फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। जिसके बाद राजधानी दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल अब 104.79 रुपये और डीजल 93.52 रुपये देने के बाद ही वाहनों की टंकी में जा रहा है। निरंतर बढ़ते जा रहे पेट्रोल-डीजल के दाम भी अपने भाग्य पर अब इठलाने लगे हैं।

दो हफ्तों में 3 रूपए महंगे हुए पेट्रोल-डीजल

5 अक्टूबर से लेकर 11 अक्टूबर तक तो लगातार 7 दिन तक क़ीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। यानी इस महीने के 14 दिनों में ही दिल्ली में पेट्रोल 3.15 और डीजल 3.65 रुपए तक महंगा हो चुका है।

मुंबई में सबसे महंगा मिल रहा है पेट्रोल

देश के महानगरों में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल मुंबई में है। यहाँ पेट्रोल की क़ीमत 110.75 रुपये प्रति लीटर के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुँच गई है। अन्य मेट्रो शहरों मे कोलकाता में पेट्रोल 105.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.63 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई के लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 102.10 रुपये और एक लीटर डीजल के लिए 97.93 रुपये ख़र्च करने पड़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *