मध्य प्रदेश । मध्य प्रदेश के इंदौर में चूड़ी विक्रेता संग की गई मारपीट का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब एक और व्यक्ति की पिटाई का मामला सामने आ रहा है। यह मामला मध्यप्रदेश के देवास जिले का है जहां पर एक व्यक्ति को दो अज्ञात लोगों ने बुरी तरह से पीटा दिया। बता दें कि इस व्यक्ति का नाम जाहिद है जो चूड़ी बेचने के लिए गांव में आया था। इस शख्स की पिटाई महज इसलिए कर दी गई क्योंकि वो अपना आधार कार्ड नहीं दिखा पाया।
रास्ता रोक मांगा आधार कार्ड
यह मामला मध्य प्रदेश के अमलताज गांव के रहने वाले जाहिद की है जो बाइक से बिस्किट बेचने का काम किया करता था। गुरुवार को भी जाहिद देवास जिले में बिस्किट बेचने के लिए गया था। जाहिद के अनुसार जब वो अपने काम से वापस लौट रहा था। तब दो अज्ञात लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया। जाहिद का कहना है कि उन लोगों ने उसकी पहचान जाननी चाही। उसका आधार कार्ड देखने की मांग रख दी गई. लेकिन उस समय जाहिद के पास कोई आधार कार्ड नहीं था, इसी वजह से उन दो लोगों ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। इस घटना के बाद जाहिद ने हाटपिपलिया थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस ने धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मार पीट के समय कई लोग थे मौजूद
बता दें कि जाहिद ने पुलिस को बताया है कि जिस समय उसके साथ मारपीट की जा रही थी, तब मौके पर कई लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। ऐसे में पुलिस अब उन लोगों से भी सवाल-जवाब करने जा रही है। कोशिश है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाए।