IPL: IPL के बाद इस देश की निगाहें Team India पर, BCCI से हो रही बात

IPL: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक दिलचस्प खबर है साल 2026 में भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर आयरलैंड का दौरा कर सकती है। इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ एक द्विपक्षीय सीरीज़ खेल सकती है। और इस संबंध में BCCI और क्रिकेट आयरलैंड के बीच बातचीत शुरू हो चुकी है।

IPL: BCCI और क्रिकेट आयरलैंड के बीच बातचीत

साल 2026 में जुलाई के महीने में भारत को इंग्लैंड के दौरे पर जाना है, जहां टीम इंडिया को 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज़ खेलनी है। लेकिन उससे पहले क्रिकेट आयरलैंड इस कोशिश में जुटा है कि भारत उनकी सरज़मीं पर एक छोटी सी सीरीज़ खेले ,जो न सिर्फ खिलाड़ियों को तैयारी का मौका दे, बल्कि आयरलैंड क्रिकेट के लिए भी बड़ा आर्थिक मौका बन जाए।

क्रिकेट आयरलैंड के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस प्रस्ताव को लेकर BCCI से संपर्क किया है। ESPNcricinfo की रिपोर्ट में बताया गया है कि यह बातचीत शुरुआती दौर में है, लेकिन सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं।बता दें, टीम इंडिया ने पिछले 7 वर्षों में तीन बार आयरलैंड का दौरा किया है

साल 2018, फिर 2022 और सबसे हाल ही में 2023 में। हर बार वहां के स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भर गए और टिकट कुछ ही घंटों में बिक गए। टीम इंडिया का क्रेज़ आयरलैंड में भी कम नहीं है।हमने इस गर्मी में बहुत कम घरेलू इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है।

इससे खिलाड़ियों की तैयारियों पर असर पड़ा है। हमें ज़्यादा अवसर मिलने चाहिए, खासकर बड़ी टीमों के खिलाफ।बारिश से रद्द हुए दूसरे टी20 के बाद हमने खिलाड़ियों और स्टाफ से बातचीत की है। हम उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं। भारत जैसी टीम की मेजबानी हमारे लिए बड़ा मौका होगी।

बता दे की टीम इंडिया का दौरा किसी भी छोटे बोर्ड के लिए फाइनेंशियली बेहद फायदेमंद होता है और मीडिया राइट्स, टिकटिंग, ब्रॉडकास्टिंग और स्पॉन्सरशिप सब में जबरदस्त ग्रोथ आती है। आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड को भी इसी उम्मीद ने फिर से कोशिश में डाला है।

अब देखना ये होगा कि क्या BCCI इस प्रस्ताव को मंज़ूरी देता है या नहीं। अगर हरी झंडी मिलती है, तो साल 2026 में हम इंग्लैंड से पहले टीम इंडिया को आयरलैंड की धरती पर फिर एक्शन में देख सकते हैं।