‘मां-बाप’ को मारने के बाद बच्चों की भी कर दी हत्या

Murder in Delhi: old age person murdered in delhi during loot, दिल्ली में  लूट के दौरान बुुजुर्ग की हत्या - Navbharat Times

नई दिल्ली। गुरुग्राम में एक रिटायर फौजी ने आधे घंटे में ही 5 लोगों की बड़ी बेरहमी से की हत्या। आरोपी ने छोटे बच्चों को भी नहीं बख्शा।

आधे घंटे में की 5 हत्या

गुरुग्राम में कत्ल की एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसको सुनकर किसी का भी दिल दहल जाए। एक रिटायर फौजी ने आधे घंटे में ही 5 लोगों की हत्या कर दी। आरोपी ने छोटे बच्चों को भी नहीं बख्शा। पूछताछ में आरोपीत ने बताया कि बच्चों की देखभाल करने वाला कोई बचा ही नहीं था, इसलिए बच्चों की भी हत्या कर दी। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ भी जारी है।

कैसे हुई साजिश की शुरूवात

सुत्रों से पता चला है कि आरोपी राय सिंह ने जनवरी में अपनी बहू को किराएदार कृष्ण तिवारी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था। जिसके बाद से उसके सिर पर खून सवार था। आरोपी को इस बात का शक था कि उसकी बहू और किराएदार के बीच अवैध संबंधों है। वारदात को अंजाम देने से एक दिन पहले ही आरोपी ने अपने बेटे को खाटू श्याम भेज दिया था। अब पुलिस इस बात की भी छानबीन कर रही है कि कहीं साजिश के तहत ही बेटे को खाटू श्याम तो नहीं भेजा गया था।

घटना की पूरी वारदात

रात साढ़े 11 बजे के करीब आरोपी ने खुरपी और घास काटने वाला बड़ा चाकू अपने पास रख लिया था और घर की लाइटें बंद कर दीं थी। उसके बाद आधी रात 2 बजे आरोपी अपनी बहू के कमरे में पहुंचा और दरवाजे को खटखटाया। दरवाजा खुलते ही राय सिंह चाकू लेकर बहू सुनीता पर टूट पड़ा और चाकू से उसपर दर्जनों वार कर दिए। आरोपी तब तक वही खड़ा रहा जब तक बहू की मौत नहीं हो गई। बहू को मारने के बाद आरोपी रात 2:20 बजे किराएदार कृष्ण तिवारी के घर पहुंचा। जैसे ही कृष्ण ने दरवाजा खोला, वैसे ही आरोपीत ने उसपर चाकुओं से हमला कर दिया और उसको मौत के घाट उतार दिया। 10 मिनट बाद 2:30 बजे आरोपी कृष्ण की पत्नी अनामिका के कमरे में गया और उसको भी मौत को घाट उतार दिया।  दोनों को मारने के बाद आरोपी ने दोनों बच्चों की भी हत्या कर दी। उसने पूछताछ में बताया कि उसे लगा कि माँ- बाप की मौत के बाद बच्चों की देखभाल कौन करता, इसलिए उसने बच्चों को भी बेरहमी से चाकुओं से गोदकर मार डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *