आयकर विभाग के छापे के बाद सोनू सूद का पहली बार आया बयान
नई दिल्ली। देश में महामारी के कारण जन्मे लॉकडाउन में हज़ारों प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाने वाले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद बीते कुछ दिनों से चर्चा में बने हुए है। दरअसल बीती 15 सितंबर को सोनू सूद के घर और दफ्तर समेत 6 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। जिसके बाद कुछ लोगों के लिए भगवान बन चुके सोनू सूद पर काफी सवाल भी उठे थे। कई दिनों तक छापेमारी चलने पर तमाम लोगों की अभीनेता को लेकर अलग अलग प्रतिक्रियाएं भी सामने आई, तो वहीं कुछ लोगों ने इसपर सोनू सूद के बयान का इंतजार किया। लेकिन अब आपको बता दें कि, अभिनेता ने कई दिनों से गायब रहने के बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सामने आकर बयान दिया।
कुछ खास महमानों की खातिरदारी में व्यस्त था- सोनू सूद
अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर सोनू सूद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके संगठन का एक-एक रुपया जरूरतमंदों के लिए है और उनका इस्तेमाल लोगों की जान बचाने के लिए किया जा रहा है। सूद ने कहा कि वे ‘‘कुछ खास मेहमानों’’ की खातिरदारी में व्यस्त थे इसलिए पिछले चार दिनों से लोगों की सेवा नहीं कर पाए।
ट्वीट कर दिया बयान
सूद ने ट्वीट कर अपने बयान में आगे कहा है, “मैंने अपनी पूरी ताकत और दिल से देश के लोगों की सेवा में खुद को समर्पित किया है। आपको हमेशा कहानी का अपना पक्ष बताने की जरूरत नहीं है। यह समय बताएगा। इसके अलावा कई मौकों पर मैंने मानवीय कारणों के लिए ब्रांडों को मेरी एंडोर्समेंट फीस दान करने के लिए प्रोत्साहित किया है, जो हमें आगे बढ़ाता है।’’ उन्होंने इस ट्वीट में आगे लिखा है, ‘‘मैं पूरी विनम्रता के साथ जान बचाने और आपकी सेवा के लिए वापस आ गया हूं। मेरी यात्रा जारी है। जय हिंद।’’
20 करोड़ रुपये की कर चोरी का है आरोप
पिछले दिनों केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने अभिनेता सोनू सूद और उनके संगठन पर 20 करोड़ रुपये की कर चोरी का आरोप लगाया, जिसके बाद आज पहली बार उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी बात रखी। अभिनेता और उनके लखनऊ स्थित अवसंरचना समूह के परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद CBDT ने दावा किया कि यह पाया गया है कि सूद ने ‘‘कई फर्जी संस्थाओं से फर्जी तरीके से कई कंपनियों से ऋण के रूप में ‘‘बेनामी आय’’ अर्जित की है। CBDT ने सोनू सूद पर विदेशी अंशदान विनियमन कानून (FCRA) के तहत नियम के उल्लंघन करने और विदेशों से चंदा लेने का आरोप लगाया है।