अगनपुरा में 50 लाख के विकास कार्यों का शुभारंभ, जूनियर हाईस्कूल भवन का शिलान्यास व सीसी सड़क का लोकार्पण

अछनेरा। विकासखंड अछनेरा के गांव अगनपुरा में विधायक की ओर से लगभग 50 लाख रुपये की लागत से कराए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जूनियर हाईस्कूल के नवनिर्मित भवन का विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शिलान्यास किया गया, जबकि गांव में विधायक निधि से निर्मित सीसी सड़क का लोकार्पण भी किया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि जूनियर हाईस्कूल भवन के निर्माण से अब गांव अगनपुरा के छात्र-छात्राओं को आठवीं तक की शिक्षा अपने ही गांव में प्राप्त हो सकेगी, जिससे बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी राहत मिलेगी। वहीं सीसी सड़क के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और गांव की बुनियादी संरचना मजबूत होगी।
कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद महिला व पुरुषों को ठंड से बचाव के लिए 51 कंबलों का वितरण भी किया गया। शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह में ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, बीआरसी अछनेरा, ब्लॉक प्रशासन, लोक निर्माण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। प्रधान प्रतिनिधि गवर्नर सिंह द्वारा अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में विकास कार्यों को गति देने और ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। ग्रामीणों ने विधायक द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह सहयोग और विकास की अपेक्षा जताई।