
📍एत्मादपुर (आगरा):
सरकारी 108 एवं 102 एंबुलेंस सेवा के मेडिकल टेक्नीशियन (EMT) के लिए दो दिवसीय मंडल स्तरीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह प्रशिक्षण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बरहन में ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस संस्था द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण में आगरा, मथुरा, एटा और हाथरस जिलों के 108 व 102 एंबुलेंस सेवा के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में लखनऊ से आए ट्रेनर विकास बाथम, वारिश हुसैन एवं क्वालिटी ऑडिटर प्रशांत पांडेय द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
🔸 प्रशिक्षण में दिया जा रहा विशेष कौशल प्रशिक्षण
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि हर जरूरतमंद को समय से एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराना जरूरी है, ताकि गोल्डन पीरियड में अधिक से अधिक जीवन बचाया जा सके।
ट्रेनर और ऑडिटर ने ईएमटी को बताया कि —
नवजात शिशु, छोटे बच्चों, स्कूली बच्चों और वयस्कों में कार्डियक अरेस्ट की पहचान कैसे करें।
ऐसे मरीजों को सीपीआर (CPR) कैसे देना है।
मरीज को सुरक्षित व कुशलता से अस्पताल पहुंचाने की प्रक्रिया क्या होनी चाहिए।
एंबुलेंस में मौजूद मेडिकल उपकरणों की उपस्थिति और उनके सही प्रयोग का पुनः अभ्यास भी कराया गया।
🔸 अधिकारी भी रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान आगरा रीजन के रीजनल मैनेजर शिवांश श्रीवास्तव, प्रोग्राम मैनेजर अजय शर्मा, और ईएमई दीपक गुप्ता भी मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण हर 6 महीने में पूरे उत्तर प्रदेश में आयोजित किया जाता है, ताकि एंबुलेंस कर्मियों की इमरजेंसी हैंडलिंग क्षमता और सेवा गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो सके।