नहरों में भ्रष्टाचार का खुलासा, आगरा टर्मिनल नहर में गंदे पानी पर सिंचाई मंत्री ने लगाई फटकार

आगरा। आगरा टर्मिनल रजवाह सहित जिले की नहरों में सिल्ट सफाई के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार और आगरा टर्मिनल नहर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के गंदे कीचड़ युक्त पानी के बहाव को नहीं रोकने की शिकायत भाजपा किसान नेता मोहन सिंह चाहर ने सिंचाई एवं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को पत्र देकर की।

मोहन सिंह चाहर ने बताया कि नहरों की सफाई केवल खानापूर्ति के रूप में की जा रही है। आगरा टर्मिनल नहर में सीवेज युक्त पानी में ही सफाई कर दी गई, जिससे नहर के दोनों तरफ घास और झुंड ही रह गए। उन्होंने कहा कि गंदे कैमिकल युक्त पानी से खेती, फसल और स्वास्थ्य तीनों प्रभावित हो रहे हैं। शिकायत के दौरान उन्होंने मंत्री को वीडियो भी दिखाया और नहर सफाई तथा भ्रष्टाचार की जांच की मांग की। साथ ही, सफाई के लिए जारी भुगतान रोकने का सुझाव दिया।

भाजपा नेता जी. डी. चाहर ने भी मंत्री को वीडियो दिखाकर दौरेठा व टीकरी माइनर की नहर सफाई में कमी की शिकायत की।

सिंचाई एवं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि गंदे कैमिकल युक्त पानी को रोकें, मौके पर जाकर नहर सफाई के फोटो उपलब्ध कराएं और सफाई ठीक प्रकार से सुनिश्चित करें। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

इस अवसर पर किसान नेता मोहन सिंह चाहर और भाजपा नेता जी. डी. चाहर भी मौजूद रहे।