
आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना बीती रात करीब दो बजे की बताई जा रही है। सुबह जब परिजन जागे तो घर का सामान बिखरा मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
रामबाग निवासी राकेश कुशवाहा ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि रात के समय चोर घर में घुस आए और अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण, अन्य कीमती सामान और करीब दस हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। घटना के दौरान घर में मौजूद परिजनों को कोई भनक नहीं लगी।
पीड़ित के अनुसार, पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान करने में जुटी है। थाना एत्माद्दौला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।