
आगरा। किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह के साथ थाना प्रभारी द्वारा अभद्रता किए जाने के मामले में प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की है। ज्ञापन में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गई।
मामला रुनकता स्थित राशन बाक्स रिटेल प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा है। गोदाम में कार्यरत 23 वर्षीय मजदूर दिनेश शनिवार रात्रि सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आर्थिक सहायता की मांग की और शव को पोस्टमार्टम के बाद गोदाम के सामने रख दिया।
सूचना पाकर किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह मौके पर पहुंचे। इसी दौरान सिकंदर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने चौधरी दिलीप सिंह को अभद्रता करते हुए गाड़ी में डालकर हवालात में बंद कर दिया। परिजनों ने शव को उठाने और दाह संस्कार करने से मना किया, जिसके चलते पुलिस को चौधरी दिलीप सिंह को मजबूरन छोड़ना पड़ा।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने जांच की जिम्मेदारी अपर पुलिस आयुक्त को सौंपते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मंडल में धीरज सिकरवार, बहादुर सिंह सिकरवार, पुष्पेन्द्र चौधरी, दीवान सिंह सिकरवार, दीक्षा शर्मा, धर्मेंद्र परमार, प्रिंस जायसवाल, महिपाल चौधरी, सोनू चौधरी, रंजीत चौधरी, भगवान सिंह बघेल, राजकिशोर, शशिदत्त शर्मा और राजकुमार आदि मौजूद रहे।