स्कूटी टच होने पर दो पक्षों में मारपीट, वीडियो वायरल

आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नगला देवजीत में रविवार शाम मामूली बात पर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। झगड़े का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाम करीब 7 बजे नगला देवजीत निवासी संदीप दुकान से सामान लेने जा रहा था। इसी दौरान जसवंत पुत्र सोबरन सिंह के घर के पास स्कूटी सवार छोटा उर्फ सोहिल और एक अन्य व्यक्ति की संदीप से हल्की टच हो गई। इस पर विवाद बढ़ा और गाली-गलौज होने लगी।

आरोप है कि पास में मौजूद विष्णु पुत्र विनोद, चना, वसीम, नदीम पुत्र अब्दुल अब्बासी, राहिल पुत्र लाला, रिहान सहित 3-4 अन्य लोगों ने लाठी-डंडों और रॉड से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे धर्मेंद्र कुशवाहा के सिर पर भी चोट लगी।

शोर सुनकर मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ को देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए। बाद में घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इस मामले में थानाध्यक्ष एत्माद्दौला देवेंद्र दुबे ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।