
आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नगला फतूरी में एक बंद मकान में चोरों ने ताले तोड़कर सोने-चांदी और नकदी की चोरी कर दी। मकान मालिक अब्दुल रशीद अपने परिवार के साथ बहन के बेटे की शादी में गए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब्दुल रशीद की बहन सविना के बेटे की शादी 24 अक्टूबर को कोटा, राजस्थान में थी। शादी में शामिल होने के लिए अब्दुल रशीद और उनका परिवार अपने घर से बाहर गया। रविवार सुबह घर लौटने पर उन्होंने ताले टूटे पाए और अलमारियों की भी जांच की तो कई आभूषण और नकदी गायब मिले।
पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार चोरी का आंकड़ा लाखों रुपये का बताया जा रहा है।