
आगरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए धर्मांतरण गैंग के मुख्य सरगना अब्दुल रेहमान उर्फ रेहमान चचा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के पास से धर्मांतरण से जुड़ी कई किताबें भी बरामद की गई हैं, जिनके माध्यम से हिंदुओं को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता था।

पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि अब्दुल रेहमान का संपर्क कलीम सिद्दीकी से था, जो पहले से ही धर्म परिवर्तन रैकेट के मामले में 2021 में एटीएस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। कलीम के जेल जाने के बाद अब्दुल रेहमान ने इस नेटवर्क को संभाल लिया था।

जांच में यह भी सामने आया है कि गोवा से गिरफ्तार की गई आयशा, अब्दुल रेहमान के इशारे पर ही काम करती थी और उसे “रेहमान चचा” कहकर बुलाती थी। अब्दुल रेहमान मूल रूप से फिरोजाबाद का रहने वाला है और उसने 1990 में हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम कबूल किया था।

आगरा पुलिस अब आरोपी की रिमांड लेने की तैयारी कर रही है, ताकि धर्मांतरण से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा सके और इस पूरे रैकेट के काम करने के तरीकों का खुलासा किया जा सके।