“रामायण – हमारी परंपरा” के मंच पर भारतीय संस्कृति का अनुपम संगम

आगरा। मित्तल इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ फन-रिसर्च एंड एजुकेशन के तत्वावधान में संचालित डॉलीज़ पब्लिक इंटर कॉलेज, आगरा वनस्थली विद्यालय, आगरा वनस्थली प्राइमरी विद्यालय तथा आगरा वनस्थली महाविद्यालय द्वारा आज वार्षिक समारोह “रामायण – हमारी परंपरा” का भव्य आयोजन सूरसदन सभागार, एमजी रोड, संजय प्लेस में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसके बाद मंच पर भारतीय संस्कृति, मर्यादा और भक्ति की अद्भुत प्रस्तुति देखने को मिली।

विद्यार्थियों ने श्रीराम के जीवन से प्रेरित विविध प्रसंगों को नृत्य, नाटक और संगीत के माध्यम से जीवंत किया। मंचन की भव्यता, वेशभूषा की सादगी और भावपूर्ण प्रस्तुति ने सभागार को बार-बार तालियों से गूंजा दिया। रामायण के मूल संदेशों, आदर्शों और चरित्रों को बच्चों ने इस तरह निभाया कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीएम एत्मादपुर सुमित सिंह ने बच्चों के उत्साह की सराहना की। अतिथियों ने आयोजन की सांस्कृतिक समृद्धि, बच्चों की प्रतिभा और विद्यालय समूह के प्रयासों की प्रशंसा की।