आगरा: टीईटी अनिवार्यता के विरोध में प्राथमिक शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया

आगरा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर आज जनपद आगरा के सेवारत शिक्षकों ने टीईटी की अनिवार्यता के विरोध में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। यह आंदोलन सुप्रीम कोर्ट के आदेश और सरकार की लचर पैरवी के खिलाफ चलाया जा रहा है। शिक्षक संघ प्रांतीय अध्यक्ष सुशील पांडेय के नेतृत्व में शिक्षकों ने भारत सरकार से एनसीटीई 2017 की नियमावली में संशोधन की मांग की।

विरोध प्रदर्शन आगरा के विभिन्न ब्लॉकों में आयोजित किया गया। ब्लॉक जगनेर में उच्च प्राथमिक विद्यालय उदेना, उच्च प्राथमिक विद्यालय नौनी, उच्च प्राथमिक गुलाबगंज, ब्लॉक खेरागढ़ में प्राथमिक विद्यालय नगला जोधना, उच्च प्राथमिक विद्यालय खानपुर, कम्पोजिट विद्यालय रावतपुरा और ब्लॉक सैया में कम्पोजिट विद्यालय ताहरपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय कुकावर, बसई कला कम्पोजिट, प्रा. वि. लादूखेड़ा प्रथम और प्रा. वि. सदूपुरा आदि में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष मुनेन्द्र राठौर, ब्लॉक मंत्री राकेश त्यागी, राघवेन्द्र सिकरवार, ब्लॉक जगनेर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल उपाध्याय, मंत्री बृजभूषण शर्मा, संयुक्त मंत्री सुनील कटारा, नरेंद्र शर्मा, कामता प्रसाद, रंजीत चाहर, हरेन्द्र कुमार, पुनीत गोयल, ब्रह्मा देवी, राजकुमार शर्मा, हरिभान, मधु, राजेश, सोनू बघेल, राकेश सिकरवार, रेनू, पुष्पा, मीनाक्षी, धीरेन्द्र, प्रवीन चाहर, राजपाल सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए।

शिक्षक संघ ने बताया कि काली पट्टी एवं हस्ताक्षर अभियान 15 अक्टूबर तक जारी रहेगा और शिक्षण कार्य के साथ-साथ आंदोलन भी लगातार जारी रहेगा।