
आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नवलगंज स्थित शिवदेश्वर महादेव मंदिर से भगवान श्रीकृष्ण की पीतल की मूर्ति चोरी होने से स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवलगंज नुनिहाई स्थित यह मंदिर काफी प्राचीन है और प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन-पूजन के लिए आते हैं। सोमवार शाम पुजारी द्वारा आरती करने के बाद जब रात को मंदिर बंद करने की तैयारी की जा रही थी, तभी उनकी नजर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति की ओर गई, जो वहां से गायब थी।
पुजारी ने तुरंत इसकी जानकारी मंदिर के संरक्षक ब्रजमोहन को दी, जिसके बाद आसपास के लोग भी मंदिर परिसर में एकत्र हो गए। बताया गया कि चोरी हुई मूर्ति लगभग डेढ़ फीट ऊँची पीतल की मूर्ति थी।
घटना की जानकारी पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं मंगलवार को मंदिर परिसर में भगवान श्रीकृष्ण की नई मूर्ति स्थापित करा दी गई। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे।