
अछनेरा। निर्माणाधीन कीठम से भांडई तीसरी बाईपास रेललाइन के लिए ठेकेदारों द्वारा ओवरलोड डंपरों से मिट्टी, पत्थर, गिट्टी, सीमेंट और सरिया जैसी निर्माण सामग्री ढोए जाने से विकास खंड अछनेरा के गांव अटूस पनवारी और नागर सहाई को जोड़ने वाला आगरा टर्मिनल नहर पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बिना किसी अनुमति के लगातार भारी डंपरों की आवाजाही कराई जा रही है, जिससे पुल की हालत दिन-ब-दिन जर्जर होती जा रही है।
ग्रामीणों और किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने आरोप लगाया कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों और रेलवे ठेकेदारों की मिलीभगत से ग्रामीणों के लिए बनाए गए इस पुल पर अवैध रूप से ओवरलोड वाहन चलवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह पुल अंग्रेजी हुकूमत के समय का बना हुआ है और इसकी भार क्षमता सीमित है, इसके बावजूद भारी डंपरों का आवागमन किसी बड़े हादसे को न्योता दे रहा है।
ग्रामीणों ने पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर तत्काल रोक लगाने और जिम्मेदार अधिकारियों व ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन भी किया, जिसमें बनिया, राजेंद्र छौकर, विनीत छौकर सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई और पुल को सुरक्षित नहीं किया गया, तो वे आंदोलन को और तेज करने को मजबूर होंगे।