
आगरा। उटंगन नदी में डूबे युवकों की तलाश में रेस्क्यू अभियान सोमवार को भी जारी रहा। इस दौरान सेना के जवानों ने 25 से 30 फीट नीचे से दो और शव बरामद किए। अब तक कुल आठ शव मिल चुके हैं, जबकि चार युवक अभी भी लापता हैं।
बारिश के कारण सोमवार को तलाशी अभियान बाधित रहा। एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीमों को नदी के बढ़े जलस्तर और तेज धार के चलते गहराई में उतरने में कठिनाई हुई। सोमवार को मिले शवों की पहचान वीनेश और ओकेश के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि मौसम सुधरने के बाद बाकी लापता युवकों की तलाश तेज की जाएगी।
घटना बीते गुरुवार की है, जब देवी मूर्ति विसर्जन के दौरान 13 युवक उटंगन नदी में डूब गए थे। इनमें से एक युवक को बचा लिया गया था, जबकि 12 लापता हो गए थे। रविवार तक छह शव मिल चुके थे, और सोमवार को दो और मिलने से संख्या आठ हो गई।
मौके पर सांसद राजकुमार चाहर, विधायक रानी पक्षालिका सिंह, विधायक भगवान सिंह कुशवाहा और जिला अध्यक्ष पौनिया मौजूद रहे। प्रशासन ने बताया कि जब तक सभी लापता युवकों का पता नहीं चल जाता, तब तक खोज अभियान जारी रहेगा।