आगरा टर्मिनल नहर में सफाई शुरू — एफ.एस. ब्रांच अब भी गंदगी से अटी, किसान नेता मोहन सिंह चाहर ने लगाई फटकार

आगरा। टर्मिनल नहर की सफाई आखिरकार 9 नवंबर से शुरू हुई, लेकिन अभी भी कई शाखाओं में गंदगी जस की तस बनी हुई है।
एफ.एस. ब्रांच और फतेहपुर सीकरी नहर में सिल्ट सफाई का कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हो सका है।
किसान नेता मोहन सिंह चाहर ने शनिवार को टर्मिनल नहर का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था पर सिंचाई विभाग के अफसरों को जमकर फटकार लगाई।


सफाई के नाम पर खानापूर्ति — चाहर

निरीक्षण के दौरान मोहन सिंह चाहर ने देखा कि नहर के किनारों की घास को नहर में ही डाल दिया गया है, जिससे जल प्रवाह बाधित हो रहा है।
साथ ही सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का दूषित पानी लगातार नहर में बह रहा है, जिसके कारण जेसीबी मशीन तक की चैन कीचड़ में धँस जा रही है।

“बिना सीवेज ट्रीटमेंट का पानी रोके सफाई केवल दिखावा है। किसानों को धोखा दिया जा रहा है। अगर जल्द सभी नहरों और माइनरों की वास्तविक सफाई नहीं हुई तो किसान सिंचाई विभाग का घेराव करेंगे।” — मोहन सिंह चाहर, किसान नेता


अक्टूबर से सफाई शुरू होनी थी, अब आधे नवंबर में शुरू हुई

किसान नेता ने बताया कि एक अक्टूबर से नहरों की सिल्ट सफाई शुरू होनी थी, लेकिन आधे नवंबर के बाद जाकर टर्मिनल नहर में सफाई प्रारंभ की गई है।
फतेहपुर सीकरी और एफ.एस. ब्रांच में अब भी केवल पटरी के गड्ढे भरने का कार्य कर खानापूर्ति की जा रही है।


डीएम से होगी शिकायत

मोहन सिंह चाहर ने कहा कि वे सोमवार को जिलाधिकारी आगरा से मुलाकात कर सीवेज ट्रीटमेंट का पानी नहर में न रोके जाने की शिकायत करेंगे।

निरीक्षण के दौरान महावीर प्रधान, थान सिंह, विष्णु, शैलेश पाठक, भीष्मपाल सोलंकी, रतन सिंह आदि किसान नेता उपस्थित रहे।