“अग्रवाल समाज एक जुट हुआ तो हर पार्टी की नजर आप पर होगी: सुमंत गुप्ता”

किरावली। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद एवं ट्रेडर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज वेलफेयर एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमंत गुप्ता ने अपने पदाधिकारियों के साथ किरावली, फतेहपुर सीकरी और कागारौल में अग्रबन्धु समाज के साथ बैठक की। बैठक में आगामी 8 और 9 नवंबर को कनखल, हरिद्वार में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों पर चर्चा हुई।

राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमंत गुप्ता ने कहा कि अब समय आ गया है। जो लोग अग्रवाल समाज के साथ सोतेला व्यवहार कर रहे हैं या समाज को नजरअंदाज कर रहे हैं, उन्हें चुनाव में जवाब देने के लिए तैयार हो जाओ। यदि समाज एक जुट होगा तो हर पार्टी और प्रत्याशी की नजर आप पर रहेगी। उन्होंने वैश्य समाज के अधिक से अधिक लोगों को अधिवेशन में भाग लेकर समाज की एकता और संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।

राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुरारी लाल प्रसाद ने कहा कि कुछ पार्टियों ने अग्रवाल समाज को नजरअंदाज किया है और सोचते हैं कि वोट उन्हें ही मिलेगा। उन्होंने समाज से कहा कि अपने प्रत्याशी को समर्थन दें और जो प्रत्याशी समाज का नहीं है, उसके लिए नोटा का विकल्प इस्तेमाल करें। समाज के लोगों से उन्होंने एकजुट रहकर राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

बैठक में विभिन्न पदाधिकारियों की नियुक्तियां भी की गईं। किरावली से पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल को राष्ट्रीय सचिव, फतेहपुर सीकरी से विनोद सामरिया, बजरंगी मुरारी लाल अग्रवाल को प्रदेश उपाध्यक्ष, सुभाष खण्डेलवाल को जिला उपाध्यक्ष, अनुज मित्तल को फतेहपुर सीकरी नगर अध्यक्ष, दूरा निवासी विपिन अग्रवाल को जिलाध्यक्ष और कागारौल से रिंकू को राष्ट्रीय सचिव पद सौंपा गया।

डा. सुमंत गुप्ता ने बताया कि 8 और 9 नवंबर को होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन एवं अभिनन्दन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मेयर एवं राज्य सभा सांसद नवीन जैन, स्टांप एवं पंजीयन मंत्री उ.प्र. रवीन्द्र जायसवाल और कौशल विकास एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण मंत्री कपिल देव अग्रवाल होंगे।