Airtel ने एलिजिबल 2G कस्टमर्स के लिए जीरो एक्सट्रा कॉस्ट लोन ऑफर पेश किया है. ताकी वे मार्केट से कम कीमत में 4G हैंडसेट्स में अपग्रेड हो सकें.
इसके लिए एयरटेल ने IDFC बैंक के साथ साझेदारी की है. इसके तहत ग्राहकों को 6,800 रुपये की कीमत वाला 4G स्मार्टफोन को लोन पर लेने के लिए 3,259 रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा और प्रति महीने 603 रुपये की EMI देनी होगी.
लोन की अवधि 10 महीने की होगी और इस हिसाब से ग्राहकों को कुल 9,289 रुपये चुकाने पड़ेंगे.
साथ ही आपको बता दें ये ऑफर 28 दिन वाले बंडल पैक के साथ आएगा. इस पैक में 249 रुपये में 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है. ऐसे में इसकी कुल कीमत 330 दिनों के लिए 2,935 रुपये होगी.
ऐसे में डिवाइस की वास्तविक कीमत के साथ अंत में ग्राहकों के लिए कुल कीमत 9,735 रुपये हो जाएगी. एयरटेल द्वारा ये ऑफर 60 दिन के लिए चलाया जा रहा है.
एयरटेल ने इस लोन ऑफर का नाम जीरो एक्सट्रा कॉस्ट रखा है. क्योंकि इस स्कीम के तहत ग्राहकों से ली जाने वाली कुल कीमत मार्केट वाली कीमत से कम होगी. अगर मार्केट से स्मार्टफोन और इतने महीने के लिए टैरिफ प्लान खरीदा जाए तो कुल कीमत ग्राहकों के लिए ज्यादा हो जाएगी.