नरेंद्र मोदी को बनारस की धरती पर हराएंगे: अजय राय

सीतापुर। महोली क्षेत्र के चड़रा गांव स्थित राधारमण रिसॉर्ट गेस्ट हाउस में रविवार को आयोजित संविधान बचाओ संवाद गोष्ठी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि “नैमिष की पवित्र भूमि पर सौगंध खाकर कहता हूं कि नरेंद्र मोदी को बनारस की धरती पर हराएंगे। राहुल गांधी का यह कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है।”

अजय राय ने चुनाव आयोग पर पक्षपात के आरोप लगाए और ईवीएम को मोदी की जीत का हथियार बताते हुए जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में एक ही आवाज गूंज रही है – “वोट चोर गाड़ी छोड़।”

कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अजय राय का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। युवक कांग्रेस के रवी प्रकाश ने उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। गोष्ठी के बाद अजय राय नरनी गांव पहुंचे और बाघ के हमले में मारे गए युवक के परिजनों से मुलाकात कर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर कांग्रेस सांसद सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।