
कुशीनगर। “एके-47 बोल रहा हूं… 5 करोड़ रुपये का इंतजाम कर लो, वरना चौराहे पर गोली मार दूंगा…”
ये कोई फिल्मी डायलॉग नहीं, बल्कि कुशीनगर जिले के समाजसेवी और स्वर्ण व्यवसायी अंशुमान बंका को मिली एक खौफनाक व्हाट्सएप धमकी है। खुद को ‘AK-47’ बताने वाले इस अपराधी ने शनिवार रात 8:16 बजे अंशुमान को पहला मैसेज भेजा और 5 करोड़ की फिरौती मांगी।
लगातार धमकियों से सहमे व्यवसायी ने रात में ही कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। अगले ही दिन रविवार को 11:24 बजे आरोपी ने अंशुमान के बच्चे को उठाने की धमकी भी दी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
एसपी के निर्देश पर गठित हुई टीम, 24 घंटे में पकड़ा गया आरोपी
जैसे ही मामला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के संज्ञान में आया, उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली पडरौना, नेबुआ नौरंगिया थाना, स्वाट, साइबर सेल, और सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम गठित की। सटीक तकनीकी निगरानी और लोकेशन ट्रैकिंग के बाद पुलिस ने सरपतही बुजुर्ग (थाना नेबुआ नौरंगिया) निवासी आर्यन उपाध्याय पुत्र ध्रुप नारायण उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उसके पास से फिरौती मांगने में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया। आरोपी के विरुद्ध पडरौना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस पूछताछ में कबूला: “गुस्से में किया, कोई गैंग नहीं है”
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, पूछताछ में आरोपी आर्यन उपाध्याय ने स्वीकार किया कि उसने महज डराने के उद्देश्य से खुद को ‘एके-47 गैंग’ का बताकर फिरौती मांगी। उसने कहा कि उसका कोई गैंग नहीं है और यह सब गुस्से में आकर किया गया। उसने यह भी कबूल किया कि कुछ दिन पहले उसने थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के एक पत्रकार को भी धमकी दी थी।
पुलिस अब आरोपी के अन्य साइबर अपराधों की भी जांच कर रही है।