
कोसीकला में आज निकलेगी अखंड भारत–आत्मनिर्भर भारत यात्रा**
कोसीकला। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में कोसीकला में आयोजित अखंड भारत–आत्मनिर्भर भारत यात्रा आज बटन गेट अंबेडकर पार्क से प्रारंभ होकर गांव पीपरवाला स्थित शहीद रामवीर सिंह स्मारक पर संपन्न होगी। यात्रा की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
यह जानकारी प्रदेश के गन्ना एवं चीनी मिल कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने दी। उन्होंने कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल ने अखंड भारत का निर्माण किया था, और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में जुटे हुए हैं।”
मंत्री ने बताया कि यात्रा में लगभग 20 हजार लोग शामिल होंगे। यात्रा बटन गेट अंबेडकर पार्क से शुरू होकर कई गाँवों से गुजरते हुए पीपरवाला स्थित शहीद रामवीर सिंह स्मारक तक पहुँचेगी, जहाँ इसका समापन होगा।
कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने बताया कि यात्रा का स्वरूप भव्य और ऐतिहासिक होगा। बड़ी संख्या में युवा तिरंगा झंडा लेकर जयघोष करते हुए शामिल होंगे।
भाजपा जिला अध्यक्ष निर्भय पांडेय ने बताया कि यात्रा में प्रभारी मंत्री और भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष भी शामिल होंगे। जगह-जगह लोगों द्वारा स्वागत की तैयारियाँ की गई हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।