अखिलेश अग्रवाल क्रिकेट अकादमी की टीम ने किया विजयी आगाज़, नागू दादा मेमोरियल टूर्नामेंट का पहला मैच जीता

हरदोई। सीतापुर रोड स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे पंचम नागेंद्र प्रताप सिंह ‘नागू दादा’ मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मुकाबला सोमवार को खेला गया। यह रोमांचक मैच सक्सेस क्रिकेट अकादमी और अखिलेश अग्रवाल क्रिकेट अकादमी के बीच हुआ, जिसमें अखिलेश अग्रवाल क्रिकेट अकादमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

मैच से पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी मंजू शर्मा, नागू दादा के सुपुत्र नवीन सिंह, तथा समाजसेवी अनूप पूरी ने नागू दादा के चित्र पर माल्यार्पण कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

टॉस जीतकर सक्सेस क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 30.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 162 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत तो की, लेकिन बीच के ओवरों में विकेट लगातार गिरते रहे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अखिलेश अग्रवाल क्रिकेट अकादमी की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 33.4 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से आदर्श शर्मा ने 40 रन और अश्मित ने 34 रन की उपयोगी पारियां खेलीं।

सक्सेस क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाज राजा ने 4 विकेट, सोमेश अवस्थी ने 2 विकेट और गगन ने 1 विकेट झटके।
वहीं अखिलेश अग्रवाल क्रिकेट अकादमी के अमन पाल को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्होंने गेंदबाजी में 2 विकेट लिए और बल्लेबाजी में 7 रनों का योगदान दिया।

आयोजक सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला मंगलवार, 28 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से सक्सेस क्रिकेट अकादमी और परफेक्ट मोबाइल्स इलेवन के बीच खेला जाएगा।