
लखीमपुर खीरी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ स्थित प्राचीन शिव मंदिर में कार्यरत रहे दिवंगत हरिपाल (हरिजन) के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की है। विगत 23 जून 2025 को लगभग 30 वर्षों से मंदिर में मुख्य सेवादार के रूप में कार्य कर रहे हरिपाल की पूजा-अर्चना के बाद सामान धोते समय करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से मृतक की पत्नी ज्योति और उनके दो छोटे बच्चों (उम्र लगभग 3 व 5 वर्ष) के लिए ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) की सहायता राशि भेजी गई। यह सहायता लखीमपुर खीरी स्थित लोहिया भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा मृतक के माता-पिता की मौजूदगी में प्रदान की गई।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामपाल सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल, पूर्व विधायक विनय तिवारी, पूर्व विधायक रामसरन, जिला उपाध्यक्ष विजय पाठक, जिला सचिव दानिश अब्दुल्ला, छात्र सभा के जिलाध्यक्ष प्रवीन यादव और उत्तम वर्मा ने संयुक्त रूप से मृतक की पत्नी और बच्चों को नकद सहायता सौंपी।
पूर्व विधायक विनय तिवारी ने बताया कि हरिपाल की मृत्यु को लगभग छह माह बीत चुके हैं, लेकिन इस दौरान न तो शासन-प्रशासन और न ही मंदिर प्रशासन द्वारा परिवार को कोई सहायता दी गई। विगत माह समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने परिवार से मिलकर सहयोग का आश्वासन दिया था, जिसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए यह सहायता प्रदान की। उन्होंने कहा कि इस आर्थिक मदद से मृतक की पत्नी अपने बच्चों का भरण-पोषण और शिक्षा बेहतर ढंग से कर सकेगी।
प्रेस वार्ता के दौरान व्यापार सभा अध्यक्ष दीपक रस्तोगी, अभय प्रताप सिंह बंटी, प्रदेश प्रवक्ता लोहिया वाहिनी रियाजुल्ला खान, संजीव वर्मा, अजय शुक्ला, प्रभात गुप्ता, रमन मनार, आकाश अवस्थी और उमेश यादव सहित कई समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।