
बहराइच। अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर से उत्पन्न समस्याओं के मद्देनज़र निराश्रित, असहाय एवं कमजोर वर्ग के लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी ने नगर पालिका परिषद नानपारा क्षेत्र में बनाए गए रैन बसेरों तथा नगर क्षेत्र के लगभग सभी अलाव स्थलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य रैन बसेरे की उपयुक्त व्यवस्था सुनिश्चित कराना तथा अलाव की स्थिति का जायज़ा लेना रहा। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं और चिन्हित स्थलों पर अलाव जलते हुए मिले, जिससे ठंड से बचाव की व्यवस्थाएं प्रभावी दिखाई दीं।
निरीक्षण के उपरांत एसडीएम नानपारा ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं तहसीलदार नानपारा को निर्देशित किया कि प्रतिदिन समय से सभी चिन्हित स्थानों पर अलाव जलवाना सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी भी व्यक्ति को ठंड के कारण किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि रैन बसेरों में ठहरने वाले लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नानपारा को निर्देशित किया गया कि अपने स्तर से एक चिकित्सक की नियमित ड्यूटी लगाई जाए, जो प्रतिदिन रैन बसेरे में ठहरने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए।
अलाव स्थलों के निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने आमजन से सीधे फीडबैक भी प्राप्त किया। स्थानीय लोगों ने जिला एवं तहसील प्रशासन द्वारा ठंड से बचाव के लिए की जा रही व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया और समय पर अलाव व रैन बसेरे की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन की सराहना की।