इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के सुरक्षाकर्मी के खिलाफ लामबंद हुआ छात्र संगठन

राजेश सरकार, प्रयागराज।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एक छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को दिशा छात्र संगठन सुरक्षाकर्मी के खिलाफ लामबंद हो गया।
संगठन के कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें यूनिवर्सिटी के सुरक्षाकर्मी और छात्र चंद्रप्रकाश के बीच हाथापाई होती दिखी। वीडियो सामने आने के बाद छात्रों में रोष फैल गया। मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में छात्र कैंपस के मुख्य द्वार पर एकत्र हुए और सुरक्षाकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।

छात्रों ने यूनिवर्सिटी गेट बंद कर वहीं धरना शुरू कर दिया। इस दौरान “सुरक्षाकर्मी को सस्पेंड करो, जो हिटलर की चाल चलेगा वो हिटलर की मौत मरेगा, गुंडागर्दी बंद करो” जैसे नारे गूंजते रहे।

सूचना मिलते ही कर्नलगंज थाने की पुलिस और पीएसी बल मौके पर पहुंच गया।
छात्रों से बातचीत करने डिप्टी चीफ प्रॉक्टर डॉ. अतुल नारायण सिंह मौके पर पहुंचे, लेकिन छात्र सुरक्षाकर्मी के तत्काल निलंबन की मांग पर अड़े रहे।
कुछ देर बाद चीफ प्रॉक्टर राकेश सिंह भी पहुंचे। बातचीत के दौरान छात्रों की प्रशासन से तीखी कहासुनी हुई।
अंततः छात्रों ने 48 घंटे के भीतर आरोपी सुरक्षाकर्मी को निलंबित करने की चेतावनी देते हुए धरना समाप्त किया।


पीड़ित छात्र चंद्रप्रकाश का बयान

छात्र चंद्रप्रकाश ने बताया कि इस माह के मध्य दिशा छात्र संगठन से जुड़े कुछ छात्र यूनिवर्सिटी परिसर में एक परिचर्चा कर रहे थे।
उसी दौरान कुछ सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे और छात्रों से आई-कार्ड दिखाने की मांग करने लगे।
जब छात्रों ने विरोध किया, तो सुरक्षा कर्मियों ने प्रॉक्टर को बुलाने की बात कही।
अगले दिन संगठन के कुछ कार्यकर्ता पर्चे बाँट रहे थे और कुछ छात्र ग्रुप स्टडी कर रहे थे, तभी सुरक्षाकर्मी फिर पहुंच गए और बदसलूकी करने लगे।
एक सुरक्षा गार्ड ने संगठन के एक सदस्य का कॉलर पकड़ लिया और बीच-बचाव करने पहुंची छात्राओं को भी धक्का दे दिया।

इस घटना से नाराज होकर चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में मंगलवार को सैकड़ों छात्रों ने विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की।